बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक अजगर देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर रेस्क्यू मिशन शुरू किया। यह रेस्क्यू लगभग एक घंटे तक चला है। दरअसल मीरगंज थाना क्षेत्र के संजरपुर में अचानक एक खेत मे अजगर देखा गया। इसके बाद अजगर होने की खबर आग की तरह फैल गई और ग्रामीण लाठी डंडे लेकर खेत की तरफ दौड़ पड़े। इसी बीच किसी ने अजगर के खेत में होने की सूचना वन विभाग को दे दी। इसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू में जुट गई। अजगर काफी लंबा और फुर्तीला होने की वजह से आसानी से कब्जे में नहीं आ रहा था। टीम अजगर को पकड़ने की कोशिश करती तो अजगर उतना ही बचाव की मुद्रा में आ जाता है। वन विभाग की टीम ने जैसे-तैसे अजगर को अपने कब्जे में लिया और पकड़कर सुरक्षित स्थान के ले गई। वन विभाग की टीम ने बताया कि रेस्क्यू करके एक अजगर को हमारी टीम ने कब्जे में लिया है। इस अजगर को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उनके द्वारा बताई जगह पर छोड़ा जायेगा। वन विभाग की टीम ने घंटों तक किया रेस्क्यू
जब वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर रही थी तब ग्रामीण अजगर का वीडियो बना रहे थे। कुछ ग्रामीण को दूर खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। वहीं कुछ ग्रामीण वीडियो बनाकर अजगर की वीडियो अपने कैमरे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। इस तरह यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक अजगर को टीम वहां से लेकर रवाना नहीं हो गई।
