बरेली में सर्दी में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। चोर घने कोहरे में चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे है। इस बार चोरों ने एटीएम काट दिया। इतना ही नहीं चोर एटीएम उठाकर ले जाने वाले थे कि तभी आस पड़ोस के लोग जाग गए और स्थानीय लोगों की सक्रियता से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। आईसीआईसीआई बैंक के बाहर लगा हुआ है एटीएम इज्जतनगर के मुड़िया अहमद नगर में आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच है। ब्रांच के बाहर ही एटीएम लगा हुआ है। दिन के समय तो बैंक के गार्ड लगे रहते है लेकिन रात के वक्त कोई गार्ड नहीं रहता है। जिस वजह से चोरों ने एटीएम में सेंध लगाने का प्रयास किया। चोर रात करीब ढाई बजे एटीएम पर पहुंचे और उसको काटने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद चोर एटीएम का ऊपर को बॉक्स तोड़ने में कामयाब हो गए। इसके बाद चोर कैश बॉक्स को तोड़ने वाले थे। लेकिन इससे पहले आहट सुनकर आस पास के लोग आ गए और लोगो की आहट सुनकर चोर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 112 पुलिस और थाना इज्ज़त नगर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके पर छानबीन की और चोरों की तलाश की, लेकिन चोर भाग गए। पुलिस के मुताबिक एटीएम से कैश चोरी नहीं हुआ है और अभी तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई तहरीर भी नहीं मिली है। पुलिस बैंक में और आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
