Drishyamindia

बलरामपुर नगर के आधे क्षेत्र में 24 घंटे बिजली गुल:रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर में टूटे थे दो विद्युत पोल

Advertisement

बलरामपुर नगर के आधे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लगभग 24 घंटे तक बाधित रही। रविवार रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एमपीपी इंटर कॉलेज के पास दो विद्युत खंभे गिर गए, जिससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। विद्युत कर्मियों ने सुबह से मरम्मत कार्य शुरू किया, लेकिन समस्या के समाधान में पूरा दिन लग गया। बलरामपुर नगर में शनिवार रात करीब 1:00 बजे अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से दो विद्युत खंभे टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। घटना बलरामपुर तुलसीपुर मार्ग पर महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद (एमपीपी) इंटर कालेज के समीप हुई, जहां 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन के दो खंभे गिर गए। वाहन की गति इतनी तेज थी कि लोहे के खंभे जमीन से उखड़कर गिर गए। 10 मुहल्लों की बिजली गुल रही इसके परिणामस्वरूप, रविवार की सुबह तक शहर के 10 मुहल्लों की बिजली गुल रही। विद्युत विभाग को स्थानीय निवासियों ने फोन करके जानकारी दी कि विद्युत आपूर्ति क्यों बाधित हुई है। लोगों ने बताया कि खंभा टूटने से वीर विनय चौराहा से तुलसीपुर मार्ग पर आंबेडकर तिराहा, वीर विनय से चौक, नपा रोड, तुलसीपार्क, झारखंडी, पुरैनिया तालाब, घासमंडी, फरासखाना, नई बस्ती आंशिक, जिला मेमोरियल और महिला अस्पताल तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी इस स्थिति से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, अस्पताल ने जनरेटर का सहारा लेकर काम जारी रखा। बिजली की कटौती से पानी की समस्या भी उत्पन्न हुई, जिससे लोग परेशानी में रहे। कई दुकानों का कार्य पूरा दिन ठप रहा, जिसका प्रभाव व्यापार पर भी पड़ा। मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया अवर अभियंता अमित कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नया खंभा लगाकर लाइन को ठीक करने में समय लगा। अंततः, बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है। इसके साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और सीसी कैमरा से वाहन का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े