बलरामपुर के शिवपुरा बाजार में चोरी करते हुए पकड़े गए युवक को व्यापारियों ने पहले पिटाई की और फिर उसका सिर मुड़वाकर पूरे बाजार में घुमाया। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरा बाजार में रविवार दोपहर एक व्यक्ति को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, युवक किराने की दुकान में घुसकर सामान चुराने की कोशिश कर रहा था, जिसे सीसीटीवी कैमरे में देख लिया गया। जैसे ही घटना का पता चला, व्यापारियों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को इकट्ठा किया और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। घटना का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, व्यापारियों ने युवक के सिर के बाल मुड़वाकर उसे बाजार में घुमाया। बाद में यूपी 112 को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस पूरी घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, हालांकि इसकी पुष्टि दैनिक भास्कर द्वारा नहीं की गई है। पकड़ा गया युवक एक नशेड़ी, पहले से ही दो मुकदमे दर्ज हैं मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक एक नशेड़ी है और उसके खिलाफ पहले से ही तुलसीपुर थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि युवक ने शिवपुरा बाजार में चोरी की थी और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एएसपी उत्तरी बलरामपुर योगेश कुमार ने कहा, “हमें युवक की पिटाई और बाल मुड़वाने की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
