Drishyamindia

बलरामपुर में 2.34करोड़ की लागत से बन रहा सद्भाव मंडप:गरीबों को विवाह में मिलेगी राहत, डीएम ने कार्य में तेजी के दिए निर्देश

Advertisement

बलरामपुर के अचलापुर वार्ड में 2.34 करोड़ रुपये की लागत से सद्भाव मंडप का निर्माण कराया जा रहा है। यह मंडप गरीब परिवारों के लिए विवाह आयोजनों में मददगार साबित होगा। हालांकि, तकनीकी खामियों के चलते निर्माण कार्य में देरी हो रही है और अब तक 75 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। अचलापुर वार्ड में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए राहत का एक बड़ा प्रोजेक्ट सद्भाव मंडप का निर्माण 2.34 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है। यह मंडप उन परिवारों को शादी-विवाह के लिए सस्ती जगह मुहैया कराने में मदद करेगा, जो महंगे गेस्ट हाउस का खर्च नहीं उठा सकते। नगर क्षेत्र की करीब सवा लाख आबादी को इस मंडप से सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। इसका काम 26 दिसंबर 2023 तक पूरा होना था परियोजना की स्वीकृति 15 अक्तूबर 2019 को दी गई थी, और इसे 26 दिसंबर 2023 तक पूरा होना था। लेकिन निर्माण में तकनीकी खामियों की वजह से यह समयसीमा पार हो गई है। अब तक फाउंडेशन और कॉलम का कार्य पूरा हो चुका है, छत की ढलाई का काम भी 75 प्रतिशत तक हो गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। आने वाली शादियों में गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा नगरवासियों का कहना है कि यदि समय पर यह मंडप बनकर तैयार हो जाता तो आने वाली शादियों में गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाता। अब उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, जिससे गरीब परिवारों को विवाह के लिए सस्ती और सुविधाजनक जगह मिल सकेगी। सद्भाव मंडप का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है इस संबंध में एडीएम बलरामपुर प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि सद्भाव मंडप का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा, “कार्यदायी संस्था को शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द मंडप का निर्माण कार्य पूरा हो और इसका लाभ गरीब परिवारों को मिलने लगे।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े