Drishyamindia

बलिया में पड़ोसी युवक ने युवती को छत से ढ़केला:युवती गंभीर रूप से घायल, चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय किया रेफर

Advertisement

बलिया के मनियर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती को छत से ढकेल दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक युवती के घर के लोग नवका ब्रह्म के मेले में गए हुए थे। इसका फायदा उठाते हुए पड़ोस का एक युवक उक्त युवती के घर पहुंच गया। दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई। आरोप है कि युवक ने युवती को छत से नीचे ढकेल दिया। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। युवती के पैर एवं रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट है। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां से गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । युवती का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है। रात में भी पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया एवं पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक बलिया अनिल कुमार झा का कहना है कि युवती के पिता के तरफ से मनियर थाने में तहरीर दी गई है कि पड़ोसी एक युवक द्वारा मेरी बेटी को छत से नीचे ढकेल दिया गया ।उसके पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा उसे गिरफ्तार हेतु टीमें गठित की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े