Drishyamindia

बलिया ASP के नेतृत्व में हुई समीक्षा मीटिंग:एएसपी बोले- बाल विवाह, बाल श्रम आदि की रोकथाम के लिए लोगों को करें जागरूक

Advertisement

बलिया के पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में बाल कल्याण अधिकारियों की मासिक समीक्षा मीटिंग की गई। जिसमें जनपद बलिया के बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रोबेशन अधिकारी, श्रम विभाग, यूनिसेफ नया सवेरा, राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ, नव भारती नारी विकास समिति, थाना AHT तथा जनपद के प्रत्येक थाने पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी सम्मिलित हुए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लावारिस गुमशुदा बच्चों के संरक्षण, पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत पीड़िता बच्चियों से पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम के रोकथाम हेतु मिशन शक्ति से जोड़ते हुए पुलिस द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाल विवाह,बाल श्रम आदि की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। इस प्रकार की कुप्रथाओं पर तभी पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकता है। जब समाज जागरूक होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े