बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि साहब प्रॉपर्टी डीलरों ने मेरे पुश्तैनी मकान को बिना किसी आदेश के बुलडोजर से गिरवा दिया। महिला ने मांग किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थाना क्षेत्र के पिरैला नरहरिया गांव निवासी झिनकी ने बताया कि उनकी भूमि के पीछे प्रॉपर्टी डीलरों ने 25 बिस्सा भूमि खरीदी और पीछे से बुलडोजर लगाकर मेरे पुश्तैनी मकान को गिरवा दिया। आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मनबढ़ हैं, मेरी भूमि पर कब्जा करना चाह रहे हैं, विरोध करने पर गाली देते हुए धमकाते भी हैं। महिला बोली- पुलिस प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिली है मेरा घर गिराने के बाद ये लोग भूमि पर कुर्सी लगाकर बैठते हैं, कहते हैं कि जहां मन में आए शिकायत कर दो, पीड़िता ने कहा कि साहब मुझे न्याय चाहिए। कहा कि ये लोग मकान गिराकर रास्ता बनवा रहे हैं, उसने यह भी कहा है कि स्थानीय पुलिस प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिली हुई, जिसके चलते इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सीओ बोले- एसओ को दिया गया है कार्रवाई के लिए निर्देश घटना को लेकर सीओ रूधौली संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता प्रार्थना पत्र लेकर आई थी, एसओ सोनहा को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।
