Drishyamindia

बस्ती में महिला ने एसपी से की शिकायत:बोली-प्रॉपर्टी डीलरों ने मेरे मकान को बुलडोजर से गिरवा दिया

Advertisement

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि साहब प्रॉपर्टी डीलरों ने मेरे पुश्तैनी मकान को बिना किसी आदेश के बुलडोजर से गिरवा दिया। महिला ने मांग किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। थाना क्षेत्र के पिरैला नरहरिया गांव निवासी झिनकी ने बताया कि उनकी भूमि के पीछे प्रॉपर्टी डीलरों ने 25 बिस्सा भूमि खरीदी और पीछे से बुलडोजर लगाकर मेरे पुश्तैनी मकान को गिरवा दिया। आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मनबढ़ हैं, मेरी भूमि पर कब्जा करना चाह रहे हैं, विरोध करने पर गाली देते हुए धमकाते भी हैं। महिला बोली- पुलिस प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिली है मेरा घर गिराने के बाद ये लोग भूमि पर कुर्सी लगाकर बैठते हैं, कहते हैं कि जहां मन में आए शिकायत कर दो, पीड़िता ने कहा कि साहब मुझे न्याय चाहिए। कहा कि ये लोग मकान गिराकर रास्ता बनवा रहे हैं, उसने यह भी कहा है कि स्थानीय पुलिस प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिली हुई, जिसके चलते इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सीओ बोले- एसओ को दिया गया है कार्रवाई के लिए निर्देश घटना को लेकर सीओ रूधौली संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता प्रार्थना पत्र लेकर आई थी, एसओ सोनहा को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े