बस्ती के प्रधान डॉक घर में तैनात डाक कर्मी और गार्ड को मनबढ़ों ने आधार कार्ड बनवाने को लेकर पीट दिया था, साथी की पिटाई से नाराज डॉक कर्मी सिविल लाइन चौकी पहुंचे थे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर तहरीर दिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने दो नामजद सहित 4 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जिन युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है, उसमें कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद एजाज, सोनहा थाना क्षेत्र निवाासी शिव मिश्रा सहित दो अन्य नाम और पता अज्ञात शामिल हैं। यह था पूरा मामला पीड़ित डाक कर्मी पंकज वर्मा प्रधान डाक घर में डाक सहायक के पद पर तैनात हैं, उन्होंने बताया था कि वे आधार कार्ड बनाने का कार्य करते हैं, मंगवार की शाम करीब 4.30 पर वो अधार कार्ड बना रहे थे, उसी समय अज्जू नाम का एक व्यक्ति आया अपने 4 से 5 दोस्तों के साथ जिसमें उसने मुझसे पूछा कि आधार मेरा बनाना है कब बनाएंगे, मैंने कहा कल आप आ जाइए, फार्म जमा कर दीजिए आपका आधार बन जाएगा। इसी में उसका इगो हर्ट हो गया और मुझसे गाली-गलौज करने लगा और हाथा पाई करते हुए मारपीट करने लगा, कहा कि मुझे उसने दो चार थप्पड़ मारा भी है। फिर मैने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया, मनबढ़ ने उन्हें भी मारा और फरार हो गया। वहीं सिक्योरिटी गार्ड पवन कुमार ने कहा कि उन्हें धक्का मरा गया, जब वे गिर गए, फिर जब वो पंकज बाबू को मारने लगा तो हम बचाने की बहुत कोशिश किए, लेकिन उसने इनको तबभी पांच से छह झापड़ मार दिए। इंस्पेक्टर कोतवाली बोले: मुकदमा दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई घटना को लेकर इंस्पेक्टर कोतवाली राना देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।
