मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के लिसाड़ी गांव में दो दिन पहले हुए खालिद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खालिद की हत्या उसके दोस्त बुरहान और इंतजार ने की थी। बुरहान खालिद की बहन से बात करता था। खालिद ने बुरहान को बहन से दूर रहने के लिए कहा था। इसी रंजिश में बुरहान ने दोस्त इंतजार के साथ मिलकर खालिद को शराब पिलाई। नशे में होने पर इंतजार ने गमछे से गला घोटा और बुरहान ने सिर पर डंडा मार दिया। लिसाड़ी गांव में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में दो दिन पहले एक युवक की सड़ी हुई लाश मिली थी। आशंका थी कि युवक की हत्या कर किसी ने झाड़ियों में फेंक दिया। ट्रैक के पास ट्रेन से टकराने की भी आशंका थी। युवक की पहचान खालिद निवासी एमएस गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ के रूप में हुई थी। लाश से कुछ दूरी पर चप्पलें मिली थी। जिससे हत्या की आशंका हुई थी। खालिद के घरवालों का कहना था कि वह पिछले 4 दिनों से लापता था। वे उसकी तलाश कर रहे थे। चार दिन से था लापता, दोस्ताें पर जताया था शक
घरवालों ने बताया कि बेटा चार दिन पहले काम पर गया था। वहीं से इसे कुछ युवक उठाकर ले गए थे उन्होंने ही इसकी हत्या की। घरवालों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था। परिवार वालों का आरोप था कि उन्होंने तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शराब और बीयर खरीदकर बनाया था पार्टी का प्लान
लोहियानगर थाना प्रभारी विष्णु कुमार के मुताबिक खालिद का दोस्त बुरहान और इंतजार शाम को उसे लेकर बागपत अड्डे के पास पहुंचे। यहां से उन्होंने शराब और बीयर की बोतल खरीदी। पार्टी करने के बहाने दोनों खालिद को लिसाड़ी गांव के जंगल में रेलवे ट्रैक के पास ले गए। तीनों ने शराब पी। खालिद जब नशे में हो गया तो इंतजार ने गमछे से उसका गला घोट दिया। बुरहान ने सिर पर डंडा मारा। खालिद की मौत होने पर शव को ट्रैक किनारे झाड़ी में फेंक दिया ताकि ट्रेन की चपेट में आने से लोगों को हादसा लगे। पत्नी है चार माह की गर्भवती
खालिद की 4 साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी मुस्कान, 3 साल का बेटा है और पत्नी चार महीने की गर्भवती है।
