Drishyamindia

बहराइच में नगर कोतवाल की नई तैनाती:पुलिस अधीक्षक ने बीस आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में भी किया बदलाव

Advertisement

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने नगर कोतवाली में नई तैनाती करते हुए 20 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह कदम कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। बहराइच में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और 20 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। बीते गुरुवार को नगर कोतवाली प्रभारी को लापरवाही के चलते निलंबित किए जाने के बाद से यह पद खाली था, जिसे रविवार को नई तैनाती के तहत भर दिया गया। रूपईडीहा थाने में अपराध निरीक्षक के पद पर तैनात दिनेश कुमार पांडे को अब नगर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही, 20 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है, जिसमें पुलिस लाइन से राम संजीवन, कमलेश कनौजिया, सौरव वर्मा, मनीष यादव, कमलेश पासवान, सुनील यादव, और सर्वेश यादव को डायल 112 पर भेजा गया है। जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना है इसके अलावा, विसेसरागंज थाने से अंकित राजपूत, हरदी थाने से गजेंद्र पासवान, दरगाह से संध्या गंगवार, कोतवाली नगर से अंजली और कैसरगंज थाने में तैनात महिला सिपाही नीलम चौधरी को भी डायल 112 में भेजा गया है। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समय-समय पर महकमे में तबादले किए जाते हैं, और इसी के तहत यह बदलाव किए गए हैं। उनका उद्देश्य जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े