बहराइच में नवरात्रि के पावन अवसर पर जब पूरा देश मां भगवती की आराधना में लीन है, वहीं बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंक दिया। मासूम के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोग सन्न रह गए। तुरंत ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मोतीपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर मार्ग के पास स्थित गिरी बाबा मंदिर के नजदीक हुई। रविवार दोपहर बाद, मंदिर से कुछ दूरी पर एक प्लास्टिक की बोरी में लिपटी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर लोगों ने देखा तो सभी स्तब्ध रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। मोतीपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया कि नवजात पूरी तरह स्वस्थ है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद, अस्पताल में नवजात को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे।
