बहराइच जिले में हाल ही में आयोजित ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के बाद, रविवार को एक रिजॉर्ट के सभागार में विजेता छात्रों को गोल्ड, सिल्वर मेडल और नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के करीब दो हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने छात्रों को मेडल और पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत संजय श्रीवास्तव की देखरेख में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर सेवेंथ डे स्कूल में 4 अगस्त को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौरव पांडेय को 10,000 रुपये नगद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सौम्या अग्रवाल, सत्यांश श्रीवास्तव, पिंटू अग्रवाल, माधव अग्रवाल और अनुवेषा अग्रवाल को 6,000 से 3,000 रुपये नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई। एम्स इंटरनेशनल कॉलेज के अविरल श्रीवास्तव समेत 315 बच्चों को गोल्ड मेडल और प्रमाणपत्र दिया गया, जबकि अल्लामा इकबाल के नायला अतहर खां समेत 318 बच्चों को सिल्वर मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के आठ विद्यालयों के करीब दो हजार छात्रों ने हिस्सा लिया, जो उनकी मानसिक और शैक्षिक योग्यता को निखारने का एक शानदार अवसर था। यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य छात्रों के मानसिक विकास में सहयोग करना है। कार्यक्रम में रीना श्रीवास्तव, काजल, फातमा, संग्याशी सहित सभी प्रतिभागी छात्रों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही।
