बहराइच के महसी तहसील के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में युवक की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुए दुकानों व मकानों समेत कई गाड़ियों को आग लगा दी थी। प्रदेश सरकार के संज्ञान लेने के बाद जिले में पहुंचे एसटीएफ चीफ ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिल हिंसा पर काबू पाया था, लेकिन हिंसा 6 दिन बाद जिले के बाजारों में इसका प्रभाव देखा जा रहा है। महराजगंज बाजार में इक्का-दुक्का दुकान खुल रही है। वहीं जिले के अन्य इलाकों में सामान्य दिनों की तरह दुकानें तो खुल रही हैं। लेकिन बाजारों में सन्नाटा है। व्यापारियों का कहना है कि हिंसा के बाद व्यापार पर काफी असर पड़ा है। पहले की अपेक्षा इस समय दुकानों पर पूर्व की तरह दुकानदारी नहीं हो रही है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए व्यापारी अनिल कुमार साहू ने बताया कि हिंसा के बाद से बहराइच शहर में व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है। आगामी दीपावली को लेकर जिस तरह से बाजारों में रौनक होनी चाहिए वो भी नहीं दिख रही है।
