महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत फतेहपुर जिले में एक अनोखी पहल की गई। जीजीआईसी की मेधावी छात्रा शिवानी को एक घंटे के लिए कोतवाली नगर का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान शिवानी ने पुलिस कर्मियों से गश्त और पुलिसिंग के विषय में गहन जानकारी ली। कोतवाली में शिवानी का हौसला बढ़ाने के लिए एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा भी मौजूद रहे। इस दौरान, जब एक वृद्ध महिला अपनी पुत्री के लापता होने की शिकायत लेकर आई, तो शिवानी ने कुर्सी पर बैठकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने दादी का दर्द समझते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कर उनकी समस्या का समाधान किया जाए और गायब बेटी का जल्द पता लगाया जाए। शिवानी की सक्रियता और चिंता देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। उन्होंने मोबाइल पर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए, जिन्हें सुनकर पुलिसकर्मियों ने तुरंत सहमति जताई। यह नजारा देख सभी लोग शिवानी की सराहना करने लगे। कविता के माध्यम से किया जागरूक
एक घंटे की कोतवाली प्रभारी शिवानी ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अवसर पर एएसपी ने छात्राओं को जागरूक करने के लिए कविता के माध्यम से प्रेरित किया। सभी छात्राओं ने इस पहल की सराहना की और पुलिस की सराहना की।
बाराबंकी में कोतवाल शिवानी के पास फरियाद लेकर पहुंची दादी:पुलिस कर्मियों को रिपोर्ट लिखने के निर्देश, 1 घंटे की मिली थी जिम्मेदारी

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़

परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा, बेटे को दिया जन्म
Drishyamindia

बगही पुल के पास टेंपो पलटा किसान की मौत, 6 लोग घायल
Drishyamindia