बिजनौर के मंडावली इलाके के काशीरामपुर गावं में देर रात गांव की सड़कों पर एक बड़ा सा मगरमच्छ अचानक से आ गया। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ कर रेस्क्यू किया। दरअसल, मामला बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के काशीरामपुर गांव का है। जहां देर रात गांव में अचानक से कुत्ते भौंकने की तेज आवाज आई। जिसके बाद ग्रामीणों ने घर से बाहर निकाल कर देखा तो एक बड़ा सा मगरमच्छ गांव की सड़कों पर घूम रहा है। शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर काबू में करने का प्रयास किया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग के रेंजर राम मुसाफिर यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे गंगा में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गए। वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान छोटे सिंह का कहना है कि देर रात लगभग 1:30 बजे गांव में कुत्ते भौंकने की तेज आवाज आई। उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो एक बड़ा सा मगरमच्छ गांव की सड़कों पर टहल रहा था। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई।
