कानपुर के चमनगंज में पूर्व पार्षद व उसके साथी बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। केस्को लाटूश रोड के एसडीओ ने टीम के साथ छापेमारी की तो पूर्व पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर केस्को टीम को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर लिया। मारपीट और गाली गलौज की। सूचना पर चमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओ ने जमनगंज थाने में पूर्व पार्षद समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसपर पुलिस ने 19 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। केस्को लाटूश रोड के एसडीओ भबोकरा गौतमबुद्ध नगर निवासी योगेश सिंह द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को वह अपनी टीम जिसमें अवर अभियंता रजनीश गौड़,व विजिलेंस टीम के अवर अभियंता विनोद कुमार और विजिलेंस टीम के एसआई कृष्ण कुमार, प्रभारी प्रवर्तन दल केसा नीतू गुप्ता और हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, रामकेश, लाइनमैन मुस्तकीम, लाइनमैन कामरान को लेकर बिजली चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रहे हैं। एसडीओ के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि पूर्व पार्षद हुमांयूबाग चमनगंज निवासी एडवोकेट मोहम्मद हाजी के यहाँ बिजली चोरी की जा रही है। इसपर टीम उनके यहां पहुंच गई। गाली गलौज कर बंधक बनाया एसडीओ की रिपोर्ट अनुसार वहाँ मौजूद लोग मकान मालिक के साथ हम लोगों के सामने आ गये एसडीओ की टीम के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की करने के साथ ही मारपीट की और कमरे में बंद कर बंधक बना लिया। आरोपियों ने धमकी देने के साथ ही जेई रजनीश गौड़ को बंधक बना लिया तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। वहां मौजूद पूर्व पार्षद हाजी वसी ने चिल्लाते हुए वर्तमान पार्षद लियाकत, नदीम मो.अली, बिलायत उल्ला, रेहान चक्की, हाजी जमानत आदि को बुला लिया। बारह अज्ञात लोगों के साथ धमकी देने लगे। मौके पर चौकी पुलिस पहुंची। तब वह सभी लोग भाग निकले। मौके से कटिया वाली केबल बरामद हुई एसडीओ की रिपोर्ट अनुसार नजदीकी सी पैनल से अंडर ग्राउंड मीटर में जाती हुयी केबल के बीच से बाईपास कटिया लगा कर 13 एम्पियर का लोड (टोंग टेस्टर से चेक करने पर) चोरी से चलता पाया गया। मौके से कटिया वाली केबल बरामद कर अनियमितता हटायी गयी व मौके से बरामद केबल थाना पुलिस को सुपुर्द की गयी। बिजली चोरी की मौके पर वीडियो रिकार्डिंग भी कराई गई। इनके खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट पूर्व पार्षद मोहम्मद हाजी वसी, पार्षद लियाकत, नदीम, मोहम्मद अली, बिलायत उल्ला, रेहान चक्की, हाजी जमानत व 12 अज्ञात के खिलाफ दंगा करना, शांति भंग के इरादे से बेइज्जती करना, अपराधिक धमकी देना, किसी को गलत तरह से कैद करना, लोकसेवक को चोट पहुंचाना, लोकसेवक के सरकारी कार्य में बाधा डालना और गलत तरह से बंधक बनाने के लिए हमला करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एडडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि आरोपी हाजी वसी एनआरसी के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं एडीसीपी सेन्ट्रल महेश कुमार ने बताया कि- एफआईआर दर्ज होने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी