सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। राजपुरा गांव में 33/11 केवी लाइन पर काम करते समय 20 वर्षीय लाइनमैन करण को करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना गुरुवार की देर शाम की है, जब करण अपने साथी लाइनमैन चंद्रकांत के साथ बिजली की लाइन की मरम्मत के लिए गया था। करण जब पोल पर चढ़कर काम कर रहा था, उसी दौरान उसका साथी दूसरे पोल पर चला गया। इसी बीच किसी ने बिना सूचना के लाइन चालू कर दी, जिससे करण बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे करण को रॉबर्ट्सगंज स्थित पंचशील हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, करण की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अवर अभियंता की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। बिजली विभाग की इस लापरवाही ने एक युवा लाइनमैन की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।