बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कनन सैनी ने CBSE नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। यह प्रतियोगिता जेपी पब्लिक स्कूल में हुई। कनन सैनी ने अंडर 19 श्रेणी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसी के साथ कनन को अब नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है। शूटिंग कोच रितेश चौधरी ने बताया कि कनन सैनी प्रतिदिन चार से पांच घंटे शूटिंग का अभ्यास करती थी। उसकी इस मेहनत का ही परिणाम है कि अब उसे नेशनल खेलने का अवसर मिला है। विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। विद्यालय के प्रिंसिपल जसविंदर सिंह ने कनन सैनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
