Drishyamindia

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष की कार से इंजीनियर की मौत:सड़क पर 50 मीटर तक घसीटा; जालौन-उरई स्टेट हाईवे पर हादसा

Advertisement

जालौन में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमय त्रिपाठी उर्फ लकी की गाड़ी ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक घायल है। घटना के बाद भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार दूसरी कार को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे की जानकारी मिलते ही वहां से निकल रहे डीएम और एसपी ने काफिला रुकवाकर घायल इंजीनियर और अन्य युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने इंजीनियर को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन-उरई स्टेट हाईवे स्थित कुकर गांव के पास की है। दादी को देखने आए थे
जानकारी के मुताबिक, नोएडा में तैनात इंजीनियर जितेंद्र यादव निवासी सेक्टर 37 नोएडा अपनी बीमार दादी को देखने के लिए नोएडा से उरई आए हुए थे। गुरुवार वह अपनी i-10 कर में सीएनजी ईंधन लेने के लिए जालौन-उरई स्टेट मार्ग स्थित ग्राम कुकर गांव के पास बने सीएनजी टैंक पर जा रहे थे। उनकी कार सीएनजी टैंक के लिए मुड़ी तभी तेज रफ्तार से आ रही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमय त्रिपाठी उर्फ लकी की स्कॉर्पियो कार UP 92 AJ 9695 ने इंजीनियर जितेंद्र की कार में जोरदार टक्कर मार दी। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष समेत सभी भागे
इतना ही नहीं बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की गाड़ी टक्कर मारने के बाद उस कार को 50 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए अपने साथ ले गई। जिससे कार के परखचे खर्च उड़ गए और उसमें सवार इंजीनियर जितेंद्र की मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जो इंजीनियर की कार में बैठा था। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में सवार लोग भी घायल हो गए और कार छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
जालौन से लौट कर आ रहे जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बीच रास्ते में इस हादसे को देखा तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। कार में घायल पड़े इंजीनियर और युवक को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इंजीनियर जितेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक की हालत देखते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया। इस सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े