Drishyamindia

भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों पर पुलिस की विशेष नजर:गाजीपुर एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर किया रूटमार्च

Advertisement

गाज़ीपुर पुलिस प्रशासन धनतेरस-दीपावली को लेकर अलर्ट मोड में है। अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा पैदल गस्त की जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। विभागीय अधिकारियों की माने तो प्रमुख चौराहों और स्वर्ण आभूषण की दुकानों के आसपास पुलिस की खास निगरानी जारी है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा द्वारा आगामी त्योहारों के बाबत सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर कोतवाली क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च किया गया। एसपी ने बीती देर शाम थाना कोतवाली से मिश्र बाजार होते हुए महुआबाग चौराहा एवं विशेश्वरगंज तक भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में पैदल गश्त/रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शहर में सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया और मातहतो को जरूरी निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। मालूम हो कि धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर बाजारों में खरीददारी को लेकर लोगों की भीड़ में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अलर्ट नजर आ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े