Drishyamindia

मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने पर हंगामा:अलीगढ़ के अकराबाद में मंदिर में मिला था मांस, लोगों ने गैर समुदाय के लोगों पर लगाया था आरोप

Advertisement

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा पिलखना में सोमवार को मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने पर जमकर हंगामा हुआ। आसपास के लोग मौके पर इकट्‌ठे हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसके बाद क्षेत्रिय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। लोगों का कहना था कि जानबूझकर किसी ने इस तरह की हरकत की है, जिससे इलाके का माहौल खराब किया जा सके। लोग लगातार कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया है। इसके साथ ही लोगों से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 190 साल पुराना है मंदिर पिलखना के ब्रह्मनान मुहल्ले में 190 साल पुराना मंदिर है। यहां के पुजारी कमल शर्मा ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर आए और मंदिर की साफ-सफाई की तो उस समय कुछ नहीं था। इसके बाद लोगों ने उन्हें बताया कि मंदिर परिसर के अंदर मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ है। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो मांस पड़ा हुआ था। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास गैर समुदाय के लोगों के मकान हैं। उन्होंने ही जिले का माहौल खराब करने के लिए इस तरह की हरकत की है। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ कार्रवाई की मांग करने लगी और पुलिस को तहरीर दी है। सीसीटीवी लगवाने की बात पर शांत हुए ग्रामीण मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन लोगों का कहना था कि भविष्य में भी इस तरह की हरकत हो सकती है और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार होंगे। इसके साथ ही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात भी कही गई है। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। सीओ बरला शुभेंदु सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े