Drishyamindia

मऊ में सड़क पर मिली नर कंकाल की खोपड़ी:20-25 दिन पुराना लग रहा, फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच-पड़ताल

Advertisement

मऊ में नहर के किनारे सड़क पर एक नर कंकाल की खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। उधर यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिससे लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम के लोग पूछताछ करते हुए साक्ष्य जुटाकर जांच कर रहे हैं। आपको बता दें, यह पूरा मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव का है। स्थानीय गांव स्थित पेट्रोल पंप के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय मार्ग पर नहर किनारे महिला की खोपड़ी मिली है। यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी और लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोपागंज पुलिस और फोरेंसिक टीम छानबीन में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर किया जांच इंदारा-जवाहर नवोदय विद्यालय मार्ग पर सुबह के समय कुछ लड़के जा रहे थे। सड़क के किनारे से बदबू आने पर वह रुक गए। तभी उनकी नजर सड़क किनारे झाड़ियों में एक सिर (कंकाल) पर पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर कोपागंज थाना अध्यक्ष नवल किशोर सिंह मय हमराह मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम को सूचना देने के साथ जांच पड़ताल में जुट गए। सड़क के किनारे एक खोपड़ी, नहर के किनारे महिला के लंबे बाल व खून से सनी बोरी मिली। देखने में लग रहा था कि बोरी में किसी महिला का सिर कटा शव बांधकर किसी ने नहर में फेंक दिया था। संभवतः उसे किसी जानवर ने नहर से बाहर निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया था। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम खोपड़ी, बाल व एक प्लास्टिक की बोरी, रस्सी कब्जे में लेकर जांच के लिए लेकर गई है। 20 से 25 दिन पुराना लग रहा नर कंकाल कोपागंज के थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि नर कंकाल देखने में 20 से 25 दिन का लग रहा है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि नहर में बहकर कही से बोरी में खोपड़ी व बाल आया है। फोरेंसिक टीम इन्हें जांच के लिए लेकर गई है। जाँच रिपोर्ट व डीएनए रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े