मथुरा में थाना हाईवे पुलिस व SOG टीम ने प्रॉपर्टी डीलर से लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 4400 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना हाईवे क्षेत्र में 14 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर व मैरिज ब्यूरो का काम करने वाले शख्स को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना हाईवे निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि सोमवार को उन्हें मुखबिर ने सूचना दी। सुबह करीब 8 बजे एसओजी टीम के साथ टीपी नगर चौराहा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी थाना मांट के पब्बीपुर कराहरी निवासी कपिल है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में से 4400 रुपए बरामद हुए। हाईवे इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि पीड़ित को एक महिला के जरिए वाट्सएप पर संपर्क किया गया। 14 सितंबर को की थी लूट की वारदात 14 सितंबर को प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने सौंख रॉड पाली खेड़ा बुलाया। जिसके बाद महिला ने अपने साथियों के साथ शख्स को जबरन लाल रंग की कार में बैठा लिया। उसके साथ मारपीट कर कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाई। हाथ में पहनी 2 सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 26 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। फोनपे के माध्यम से महिला ने एक लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की। मामले में पुलिस 25-25 हजार के दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
