मथुरा में जयपुर से मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात मथुरा के रहने वाले बल्लू नामक व्यक्ति ने बताया गया कि उसके भाई की तबीयत खराब थी और वह लगातार कई दिनों से जयपुर में भर्ती था। उसे लेकर परिवार के साथ एम्बुलेंस से वह मथुरा आ रहे थे। तभी अचानक से भरतपुर रोड पर एंबुलेंस खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में घायल बल्लू ने बताया कि एंबुलेंस में बैठी सन्नो, बानो ,सलीम मफीसा, सायरा, घायल हुईं। जिन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। बताया गया है कि यह सभी लोग एक ही परिवार के लोग हैं। जो जयपुर से एंबुलेंस में बैठकर आ रहे थे। बल्लू ने बताया कि उसका भाई काफी लंबे समय से बीमार है। इसी वजह से जयपुर से लेकर वह मथुरा आ रहे थे। लेकिन रास्ते में अचानक यह घटना घटित हो गई। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। अंदेशा लगाया जा रहा है कि जब देर रात जयपुर से एंबुलेंस परिवार के साथ मरीज को लेकर आ रही थी। तो हो सकता है कि एंबुलेंस चालक की झपकी लग गई। जिसके कारण यह है खड़े ट्रक से टकरा गए और एक बड़ा हादसा हो गया।
