बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब 112 पुलिस की गाड़ी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियां के एक झुंड ने अचानक से हमला कर दिया। मधुमक्खियां के हमले से तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। दरअसल पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मुरलीवाला इलाके का है। जहां सोमवार की सुबह लगभग 6:00 बजे 112 पुलिस की गाड़ी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी मुरलीवाला के पास ड्यूटी पर तैनात थे। तीनों पुलिसकर्मी सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती बताया जा रहा है कि इसी दौरान मधुमक्खियों एक झुंड ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिससे मधुमक्खियों ने तीनों पुलिसकर्मियों को डंक मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों पुलिस कर्मी राकेश, संजीव, और मनोज को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले में अफजलगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉक्टर वी के सिंह का कहना है कि आज सुबह 6 बजे तीन मरीज घायल अवस्था में आए हैं। तीनों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है, अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।
