Drishyamindia

मरणासन्न बंदर का पुलिस ने किया इलाज:बिजली घर में करंट की चपेट में आ गया था बंदर, देखभाल कर पुलिस कर्मियों ने बचाई जान

Advertisement

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस कर्मी एक बंदर का इलाज कराते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि ये बंदर बिजली घर में करंट की चपेट में आ गया था। जिस कारण वह मरणासन्न हो गया। बंदर को पुलिस कर्मी थाने ले आए, यहां उसका इलाज करवाकर देखभाल की। जिससे बंदर की जान बच गई। दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली के पास बिजली घर में एक बंदर को करंट लग गया। जिससे वह मरणासन्न होकर जमीन पर गिर गया। ये घटना देखकर पुलिस कर्मी बंदर को गम्भीर हालत में उठाकर कोतवाली ले आए। यहां कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने उसका इलाज कराया। पुलिस कर्मियों ने बंदर को पकड़कर उसके इंजेक्शन लगवाया। काफी देर तक उसकी देखभाल की गई। जिस कारण बंदर की हालत में सुधार होने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा दिखाई गई इस मानवता का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस कर्मियों के इस प्रयास की प्रशंसा हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े