Drishyamindia

महंत के विरोध में मुस्लिमों ने किया प्रदर्शन:पैगम्बर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी के लगाए आरोप, एनएसए लगाने की मांग

Advertisement

कन्नौज में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हा नंद पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हा नंद ने 29 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद और कुरान के बारे में विवादित बयान दिया था। इस बयान से मुस्लिम समुदाय नाराज हो गया। सोमवार को कन्नौज में लोग एकत्रित होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए महंत के बयान का विरोध किया। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम आशीष कुमार को सौंपते हुए महंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फतेह बिलग्राम मिशन के सदस्य सैय्यद अनस मुस्तफा ने कहा कि महंत यति नरसिम्हा नंद और उनके साथ रहने वाले अनिल यादव ने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। जिससे मुस्लिम समाज आहत हुआ है। उन्होंने मांग की कि सरकार इन दोनों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाकर कड़ी कार्रवाई करे और उनके बैंक खाते भी सीज किए जाएं। साथ ही, यति नरसिम्हा नंद के संबंधों की भी जांच की जानी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े