महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोहनापुर गांव के समीप रविवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिंदुरिया-शिकारपुर मार्ग पर खाली सिलेंडर लदी डीसीएम से टकराकर एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें डीसीएम युवक को रौंदा है। डीसीएम सिंदुरिया से शिकारपुर की ओर जा रही थी, तभी पीछे से तेजी से आ रही एक बाइक ने डीसीएम को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करते समय बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे डीसीएम के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही सिंदुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए महराजगंज पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
