वाराणसी में दुर्गापूजा और दशहरा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में महानवमी, दशहरा और नाटी इमली के प्रसिद्ध भरत मिलाप को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया- जोन में सबसे अधिक फेमस और ऊंचे दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं। इसमें गोल्डन क्लब की पूजा काफी संवेदनशील है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। बता दें काशी में सप्तमी से महानवमी तक शाम होते ही सड़कों पर श्रद्धालु माता का दर्शन करने उमड़ते हैं। हर पंडाल पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती
डीसीपी काशी जोन ने बताया- शहर के सभी बड़े पंडालों सहित छोटे पंडालों पर भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वेल ट्रेंड महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। इनमे कुछ वर्दी में तो कुछ सादी वर्दी में मौजूद हैं। जो पंडाल के आस-पास घूम रहे अराजक तत्वों पर नजर रख रही हैं और भीड़ में ऐसे लोगों को पहचान कर अलग कर रही है। इसके अलावा पुरुष पुलिसकर्मी भी पर्याप्त मात्रा में पंडालों पर महानवमी के दिन मौजूद रहेंगे। विसर्जन मार्गों पर सीसीटीवी से होगी निगेहबानी
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया- दशहरे के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन भी होगा। ऐसे में विसर्जन मार्गों पर भी कड़ी चौकसी बरती जाएगी। सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे से निगेहबानी होगी। इसके अलावा विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाए गई है। इसके अलावा दशहरा मेला स्थल पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
