आजमगढ़ जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य डाक्टर प्रियंका मौर्या द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से मुलाकात कर फोटो और वीडियो वायरल करने को लेकर अधिकार सेना ने सवाल उठाया है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आजमगढ़ जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान के फोटो और वीडियो सार्वजनिक किए जाने के मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है। डीजी जेल को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि डा प्रियंका मौर्या द्वारा जिस प्रकार जेल के अंदर के फोटो और वीडियो अपने सोशल पोस्ट के माध्यम से वायरल किए गए हैं। उससे तमाम महिला कैदियों की पहचान सार्वजनिक की गई है। वह प्रथमदृष्टया अनुचित होने के साथ-साथ जेल नियमों का भी स्पष्ट उल्लंघन दिखता है। दोषी जेल अधिकारियों पर हो कार्रवाई इस बारे में अमिताभ ठाकुर का कहना है कि इस संबंध में उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषी जेल जेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा भविष्य में इस प्रकार की स्थिति पर पूर्ण विराम लगाने हेतु समुचित निर्देश निर्गत किए जाने की मांग की है। 16 अक्टूबर को किया था दौरा 16 अक्टूबर को आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंका मौर्या ने जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंडलीय कारागार का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद महिला कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन के बारे में भी चर्चा की थी। इस मुलाकात की फोटो और वीडियो डाक्टर प्रियंका मौर्या ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था। इन्हीं फोटो और वीडियो को लेकर अमिताभ ठाकुर ने सवाल उठाए हैं।