Drishyamindia

महिला से लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार:सीतापुर पुलिस ने दबोचा, 19 सितंबर की वारदात, साथी की तलाश जारी

Advertisement

सीतापुर में 20 दिन पूर्व बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े लूटपाट के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल बाइक सवार एक बदमाश को हरगांव थाना के नूरपुर गांव के पास गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटे गए सोने के साथ वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक और अवैध असलहा भी बरामद किया है। आरोपी की पहचान सीतापुर के कोतवाली देहात अंतर्गत देना गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। मामला हरगांव थाना इलाके का है। यहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अभियुक्त को कूटरचित नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि 19 सितंबर को हुए लूट कांड में वह भी शामिल था। पुलिस का दावा है कि 19 सितम्बर को शहर के सटे कोतवाली देहात इलाके में सुबह इसी मोटरसाइकिल से आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला से एक कान की बाली व एक मंगलसूत्र लूटे थे। जिन्हें आपस में बांटने के बाद राहगीरों को बेच दिए। एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपी का एक और साथी फरार है। जिसकी पहचान कोतवाली नगर अंतर्गत हुसैनगंज गांव निवासी लल्लू के रूप में हुई है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े