प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में आवासीय और व्यवसायिक भवनों के निर्माण के लिए नक्शा पास कराने में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से करीब एक साल पहले प्रत्येक गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस की शुरूआत की गई थी। एक साल में मानचित्र समाधान दिवस से ही पीडीए ने अब तक करीब 100 से अधिक नक्शा को पास करके पांच करोड़ रुपये कमा लिए है। जबकि अन्य दिनों में नक्शा पास कराने से पीडीए को होने वाली आय अलग है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण से व्यवसायिक निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के पूर्व तहसील, नगर निगम, फायर, ट्रैफिक, प्रदूषण नियंत्रण आदि से एनओसी यानी नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य रहता है। उसके बाद ही निर्माण का नक्शा पास हो सकता है। वहीं आवासीय निर्माण के लिए नगर निगम, तहसील से एनओसी की जरूरत होती है। इसमें लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। समय से एनओसी नहीं मिलने के कारण कई बार लोगों का नक्शा आवेदन निरस्त हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए पीडीए की ओर से पहले ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई। जिससे लोगों को पीडीए का चक्कर नहीं काटना पड़े। इसके बाद भी लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए पीडीए ने प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस की शुरूआत की। इसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी को भी शामिल करने की व्यवस्था की गई। मंडलायुक्त के निर्देश पर शुरू हुई योजना से लोगों का काफी लाभ हुआ। इससे एनओसी लेने से लेकर आने वाली अन्य समस्याओं का समाधान भी लोगों को तत्काल मिलने लगा। यहीं कारण रहा है कि पीडीए ने सिर्फ इस एक दिवस के जरिए भी 100 से अधिक नक्शों को पास करके करीब पांच करोड़ से अधिक का राजस्व वसूल किया। इसको लेकर पीडीए सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि लोगों की सहूलियत के लिए शुरू की गई व्यवस्था से लोगों को नक्शा पास कराने के लिए पीडीए के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। जो भी समस्याएं नक्शा पास कराने में आती है, उन्हें संबंधित विभाग की तरफ से मौके पर ही निस्तारित कर दिया जाता है। दस अक्टूबर को पास हुए छह नक्शा, कमाएं सात लाख
दस अक्टूबर को पीडीए की ओर से मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। पीडीए सचिव की निगरानी में आयोजित हुए समाधान दिवस पर टाउन प्लानर टीपी सिंह, राहुल सिंह समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में कुल छह नक्शा का समाधान करते हुए उसे पास किया गया। पीडीए ने इससे करीब सात लाख रुपये अर्जीत किए। पीडीए की तरफ से ऑनलाइन नक्शा पास कराने की व्यवस्था के दौरान अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ऑनलाइन शामिल हुए।
मानचित्र दिवस से पीडीए ने कमाए पांच करोड़:भवनों के मानचित्र को पास करने के लिए करीब एक साल पहले पीडीए ने शुरू किया था शिविर
