अमेठी में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जब दो पक्षों के बीच सड़क पर जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले। यह घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के भेलाई कला पूरे जमाल गांव में हुई। शाम के समय तेजई पुत्र सादल और करु पुत्र अबरार के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक रूप धारण कर गई। करीब 10 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच सड़कों पर संग्राम चलता रहा। इस बीच, कुछ लड़कियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन स्थिति को काबू में नहीं किया जा सका। आखिरकार, किसी ने पुलिस को सूचना दी, और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तेजई और करु को कोर्ट में चालान कर दिया। मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि यह विवाद बेहद मामूली था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में हिंसा हुई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाते हुए त्वरित कार्रवाई की।
