Drishyamindia

मिर्जापुर में मनाई गई मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि:मझवा से सपा प्रत्याशी बोलीं- राजनीति सेवा का माध्यम, नहीं बता पाईं क्षेत्र में कितने गांव ?

Advertisement

मिर्जापुर में गुरुवार को सपा जिला कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मझवा विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार डॉ. ज्योति बिंद भी शामिल हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को याद किया। इस दौरान डा. ज्योति बिंद ने कहा- राजनीति के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की सेवा की जा सकती है। जबकि डॉक्टर का क्षेत्र सीमित होता है। उन्होंने लखनऊ से इंटर और उच्च शिक्षा मुंबई से प्राप्त किया है। वह एमबीबीएस डॉक्टर है। राजनीति में परिवार वाद पर कहा कि पिता की इच्छा है कि अगर बच्चे भी विरासत संभाले तो इसमें कोई बुराई नहीं है। सड़कें खराब हैं
राजनीति का क्षेत्र सेवा का विशाल अवसर देता है। डॉक्टर सीमित रह जाते हैं । राजनीति के माध्यम से वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा कर सकतीं है। मझवा विधानसभा क्षेत्र में कितने गांव हैं पूछे जाने पर कहा कि तीन ब्लॉक हैं। जहां उन्होंने दौरा किया है। वहां की सड़क खराब है। बिजली और पानी की समस्या है। उनकी प्राथमिकता हेल्थ सेक्टर को लेकर है। बिजली पानी व वूमेन के लिए भी काम करना चाहती हैं। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव, आशीष यादव, पूर्व सांसद रमेश बिंद, संतोष गोयल एवं जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े