हरदोई में एक महिला उपभोक्ता को बिजली के अत्यधिक बिल के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब बिजली विभाग के मीटर रीडर ने उसे एक शर्मनाक सलाह दी। मीटर रीडर ने महिला को कहा कि अगर वह विभाग के एक अधिकारी से रात में मिले, तो उसका सारा बिल माफ कर दिया जाएगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मीटर रीडर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के नाम घरेलू बिजली कनेक्शन है। महिला ने पिछले कई महीनों से अपने बिजली बिल में हो रही अत्यधिक वृद्धि के बारे में मीटर रीडर रमन से संपर्क किया। समस्या का समाधान पूछने पर, रमन ने उसे कहा कि वह साहब से बात करके कुछ देर में बतायेगा। महिला का आरोप है कि इसके बाद रमन ने उसे फिर से फोन किया और कहा, “साहब से रात में मिल लीजिए, साहब आपका सारा बिल माफ कर देंगे।” महिला ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी है। आरोपी मीटर रीडर के खिलाफ मामला दर्ज अतरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। महिला की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 79 के तहत आरोपी मीटर रीडर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि रमन ने महिला की शील का अपमान करने के इरादे से आपत्तिजनक इशारे और शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस अब अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
