Drishyamindia

मीरापुर में खरीदे गए 24 नामांकन पत्र:कादिर राना की पुत्रवधु सुम्बुल राना, कांग्रेस के नाम से अरशद राना ने लिया नामांकन पत्र

Advertisement

मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधु सुम्बुल राना और उनके बेटे शाह मोहम्मद के नाम से नामांकन पत्र खरीदे। 24 उम्मीदवारों की ओर से 30 नामांकन पत्र खरीदे गए। कांग्रेस नेता अरशद राना ने भी नामांक पत्र खरीदा। कलेक्ट्रेट स्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में नामांकन कक्ष बनाया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार प्रक्रिया शुरू होने पर नामांकन कक्ष में अधीनस्थों के साथ मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय तक बेरीकेडिंग की गई है, ताकि सुरक्षा और प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाया जा सके। प्रत्याशियों को नामांकन पत्र निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। लेकिन नामांकन दाखिल करने पर जमानत राशि जमा करनी होगी। नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ कलेक्ट्रेट में रही। मेरठ से भी अजीत प्रताप सिंह पर्चा खरीदने के लिए आए। उन्होंने रालोद और लोकदल पार्टी के नाम से दो नामांकन लिए। इनमें एक उनके और दूसरा उनकी पत्नी के नाम से था। शाम तक खरीदे गए नामांकन पत्र
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से मीरापुर सीट पर पूर्व सांसद कादिर राना की पुत्रवधु सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाए जाने के बावजूद गठबंधन के घटक दल कांग्रेस पार्टी से दावेदारी पेश करने वाले अरशद राना ने भी पर्चा खरीदा है। सुशील शर्मा भी पर्चा खरीदकर ले गये। शाम तीन बजे तक करीब 24 दावेदारों के नाम से 30 नामांकन पत्र लिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े