Drishyamindia

मुख्यमंत्री के पत्र का भी संज्ञान नहीं लेता PWD:राज्यमंत्री ने दो जेई पर लगाया है भ्रष्टाचार का आरोप, ट्रांसफर की मांग

Advertisement

यूपी लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त दो अवर अभियंताओं के ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने विभाग को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने किया है। इन्होंने अवर अभियंता अंजेश पटेल एवं सुचित कुमार के स्थानांतरण को लेकर सीएम को पत्र भेजा था। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कार्रवाई के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजा है। पर विभाग में अभी तक PWD ने मुख्यमंत्री कार्यालय के इस पत्र का संज्ञान नहीं लिया। राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने बीते नौ जनवरी को मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में दोनों अवर अभियंताओं पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया है। इन अवर अभियंताओं पर राजनीतिक दलों के प्रचार में संलिप्तता तथा 15 वर्षों से एक ही जनपद में तैनाती की शिकायत की गई है। चन्दौली भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री से इन अभियंताओं के विरुद्ध शिकायत करते हुए इनका अन्य जनपद में स्थानांतरण कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने व अभियंताओं को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है पर विभाग ने अभी तक न तो इस पत्र का संज्ञान लिया, न ही कोई जवाब दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े