Drishyamindia

मुजफ्फरनगर में शांति सेना का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन:महंगाई के विरोध में नारेबाजी, युवाओं को रोजगार देने की मांग

Advertisement

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में शांति सेना ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महिलाओं और युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई। शांति सेना अध्यक्ष मनेश कुमार गुप्ता ने कहा देश में बेरोजगारों की संख्या 45 करोड़ पर पहुंच गई है। युवा और महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि देश के सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन सरकार खाली पदों को भरने का प्रयास नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि महंगाई ने गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है। उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी और जीएसटी ने मध्यम वर्ग की कमर तोड़कर रख दी है, जिस कारण रोजगार खत्म हो गए हैं। कमाई के संसाधनों पर बड़े लोगों का कब्जा है। बोलीं- 80 प्रतिशत जनसंख्या भुखमरी की कगार पर
अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब गरीबी रेखा से भी नीचे जा रहा है। आरोप लगाया कि सरकार 5 किलो राशन देकर अपने ही नागरिकों को भिखारी बना रही है। मांग उठाई कि लोगों को राशन न देकर रोजगार दिया जाए, ताकि वह अपनी मेहनत से कमाई और तरक्की भी करें ताकि वह अपनी मेहनत से कमाई और तरक्की भी करें। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी का यही हाल रहा तो देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में कुसुम, सुरेन्द्र, सोमेन्द्र, पुष्पेन्द्र, जोगेन्द्री, रुखसाना, शिवांगी आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े