मुरादाबाद में एक व्यक्ति की लाश कचहरी परिसर में पड़ी मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त संभल के रोहताश सिंह के रूप में हुई है। वह गुरुवार को अपने एक रिश्तेदार की जमानत लेने के लिए मुरादाबाद कचहरी पहुंचा था। लेकिन घर वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने संभल में ही उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। शुक्रवार सुबह मुरादाबाद कचहरी में सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय के बाहर गेट पर रोहताश का शव पड़ा मिला। जेब से मिले पेपर्स के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान कराई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने भी रोहिताश की शिनाख्त की है।
संभल जिले में संभल शहर कोतवाली क्षेत्र में नूरियो सराय निवासी रोहताश (60 साल) पुत्र राम सिंह गुरुवार को अपने किसी किसी रिश्तेदार की जमानत के लिए मुरादाबाद न्यायालय में आया था। लेकिन इसके बाद वह रात को अपने घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने रोहताश की खोजबीन की। उसके बारे में कुछ पता नहीं चलने पर संभल कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी है। मुरादाबाद में शुक्रवार सुबह कचहरी में सैनिक कल्याण बोर्ड के गेट पर एक डेडबॉडी पड़ी होने की सूचना से पूरी कचहरी में खलबली मच गई। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो उसकी पहचान संभल निवासी रोहताश के रूप में हुई। इस मामले में सिविल लाइंस एसएचओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।