मुरादाबाद के मझोला मंडी समिति के भीतर एक फड़ वाले से मारपीट करने के बाद दबंगों ने उसकी फड़ को आग के हवाले कर दिया। घटना में फड़ वाले का बेटा जख्मी हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फड़ वाले का आरोप है कि हमलावर युवक मंडी में फड़ वालों से वसूली के लिए आएदिन गुंडागर्दी करते हैं और धमकाते हैं।
मंडी समिति परिसर में फड़ लगाने वाले मुकेश ने कुछ युवकों के नाम बताते हुए कहा कि पहले भी इस गैंग ने उसकी फड़ पर आकर उसे धमकाया था। पैसों की डिमांड भी की थी। गैंग में मंडी के ठेकेदार का बेटा भी शामिल बताया गया है। इस मामले में मुकेश का कहना है कि गुरुवार रात को युवक आए और उन्होंने आकर उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखिए आगजनी की ये तीन तस्वीरें मुकेश का कहना है कि आरोपियों ने उसकी फड़ को यह कहते हुए आग लगा दी कि आज तेरा खेल ही खत्म कर देते हैं। आगजनी की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी कॉल किया गया। लेकिन तब तक पूरी फड़ जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित मुकेश ने इस मामले में कार्रवाई के लिए मझोला पुलिस से शिकायत की है।
