मुरादाबाद में विश्व हिंदू की महिला विंग दुर्गा वाहिनी ने हिंदू महिलाओं से अपील की है कि वो हिंदू लड़कियों से ही मेहंदी लगवाएं। करवा चौथ और दूसरे हिंदू त्योहारों पर किसी अन्य धर्म के लोगों से मेकअप और सामान की खरीदारी न करें। दुर्गा वाहिनी की ओर से मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में मातृ शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंच से हिंदू महिलाओं से ये अपील की गई। दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारियों ने शहर में जुलूस भी निकाला। ये कार्यक्रम हिंदू महिलाओं के सशक्तिगकरण के आयोजित किया गया था। विश्व हिंदू परिषद की दुर्गावाहिनी विंग ने आह्वान किया है कि किसी भी हिन्दू त्योहार पर हिंदू और खास तौर पर महिलाएं मुस्लिम दुकानों से सामान न खरीदें। अपने ही धर्म के लोगों की दुकानों से सामान खरीदकर उन्हें रोजगार दें। इसके लिए कार्यक्रम में मौजूद हिंदू महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई।
