मुरादाबाद में एक दूल्हे की स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दूल्हा सनरूफ वाली कार की छत पर बैठा नजर आ रहा है। कई किमी तक वो कार की छत पर ही सफर करता है। वीडियो मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। अब पुलिस को इस मामले में स्टंटबाज दूल्हे की तलाश की है।
वीडियो में 2 युवक भी कार की खिड़कियों से लटके नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार दूल्हा कार की छत पर बैठकर ही ससुराल तक पहुंचा। वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। मुरादाबाद नंबर की सफेद रंग की सनरूफ कार का ये वीडियो है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बारात में शामिल किसी व्यक्ति ने ही ये वीडियो शूट किया और फिर वायरल कर दिया। दूल्हे की स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अब इस स्टंटबाज दूल्हे को तलाश कर रही है।
