जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। संभल में एक समुदाय के लोगों ने उनके फोटो को सड़क पर चिपका दिया और लोग जूते-चप्पल और वाहनों के साथ उस पर से गुजरते रहे। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्लिम समाज कर रहा है विरोध यह मामला संभल के सदर कोतवाली और थाना नखासा क्षेत्र का है। जहां लोगों ने यति नरसिंहानंद के फोटो को सड़क पर चिपका दिया। यह घटना सोमवार को हुई। इसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। यह विरोध पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी के चलते हो रहा है। जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 29 सितंबर को गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग उनके खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं।
