Drishyamindia

मेंहदावल के 116 में शिक्षक-अभिभावक की बैठक:बीईओ बोले- अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए

Advertisement

संतकबीरनगर के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के 116 विद्यालयों में हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार पर चर्चा करना था। कंपोजिट विद्यालय गगनईबाबू में आयोजित पीटीएम में बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक, माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद बढ़ाकर विद्यालयों में सहज वातावरण का निर्माण करना, इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और शिक्षकों के साथ मिलकर लर्निंग गैप को कम करने के लिए ठोस योजना बनानी होगी। इस दौरान अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि वे घर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। शिक्षकों ने आग्रह किया कि अभिभावक गृह कार्य को नियमित रूप से कराएं और पढ़ाई का माहौल घर पर बनाएं। बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि अब हर महीने परिषदीय विद्यालयों में पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। जिससे शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। इस अवसर पर कमलेश चंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार पांडेय, सुरेश चंद्र, संजय सिंह, दिनेश कुमार और शिवनाथ समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े