मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को आईएसबीटी तक आने-जाने के लिए न तो रोड क्रॉस करनी होगी और न ही जाम से जूझना होगा। मेट्रो से उतरने के बाद वे सीधे आईएसबीटी पहुंच सकेंगे या फिर वहां से मेट्रो स्टेशन तक आ सकेंगे। क्योंकि इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) फुटओवर ब्रिज बनाएगा। जिससे कि यात्रियों को परेशानी न हो। पहला कॉरीडोर 14 किमी लंबा
बता दें कि यूपीएमआरसी आगरा में 29.4 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बना रहा है। पहला कॉरिडोर 14 किलोमीटर लंबा है, जो ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक जाएगा। इस कॉरिडोर में 7 अंडरग्राउंड और 6 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इसमें से 3 अंडग्राउंड और 3 एलिवेटेड स्टेशन तैयार हो चुके हैं। इनके बीच मेट्रो का संचालन हो रहा है।
मार्च-24 से जनवरी-25 तक करीब 15 लाख यात्री इसमें सफर कर चुके हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और आरबीएस कॉलेज अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। जुलाई तक पूरा होगा लक्ष्य आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड स्टेशन होंगे। जुलाई-25 तक यूपीएमआरसी आईएसबीटी तक मेट्रो के संचालन का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है।
संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क विभाग पंचानन मिश्रा ने बताया कि आईएसबीटी से कई राज्यों की बस कनेक्टिविटी है। बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में मेट्रो इन यात्रियों की सहूलियत के लिए मेट्रो स्टेशन से बस अड्डे तक फुटओवर ब्रिज बनाएगी। ये एफओबी बस अड्डे के अंदर उतरेगा। जिससे कि यात्रियों का सीधा आवागमन हो सके। दिन-रात चल रहा काम
बता दें कि यूपीएमआरसी जुलाई तक ताज ईस्ट गेट से आईएसबीटी तक मेट्रो का संचालन शुरू कर देगी। इसके लिए 4 स्टेशनों और टनल के काम को पूरा करने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। हालांकि यूपीएमआरसी की कोशिश है कि जून में ही इस लक्ष्य को पूरा कर शहरवासियों को ताज ईस्ट गेट से आईएसीबीटी तक मेट्रो का तोहफा दे दे।
यहां चल रहा काम अन्य कार्य इसी महीने शुरू
3 अंडरग्राउंड स्टेशनों में टनल का कार्य पूरा हो गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज से मन:कामेश्वर स्टेशन के बीच खुदाई चल रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजामंडी और आरबीएस कॉलेज स्टेशन का सिविल काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही आरबीएस कॉलेज-राजामंडी, राजामंडी-आगरा कॉलेज और आगरा कॉलेज से एसएन मेडिकल कॉलेज स्टेशन तक मेट्रो टनल बन गई है। इसमें आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज तक पटरी बिछाने, बिजली कनेक्शन, सिग्नल लगाने समेत अन्य कार्य इसी महीने शुरू कर दिए जाएंगे।
एलिवेटेड ट्रैक के लिए पिलर बने
बता दें कि पहले कॉरीडोर के अंतर्गत ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक मेट्रो का संचालन होना है। इसमें ताजमहल से लेकर आरबीएस कॉलेज के बीच 7 स्टेशन अंडग्राउंड हैं। इनमें से 3 पूरे हो चुके हैं और 4 पर काम चल रहा है। आरबीएस कॉलेज स्टेशन के बाद खंदारी से मेट्रो टनल से निकलकर ऊपर आ जाएगी।
इसके लिए एलिवेटेड ट्रैक के लिए पिलर बन रहे हैं। कुछ बनकर तैयार हैं। यहां से सिकंदरा से एलिवेटेड ट्रैक ही रहेगा। आईएसबीटी, गुरूद्वारा गुरू का ताल और सिकंदरा मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे।
मेट्रो स्टेशन से सीधे जुड़ेगा आईएसबीटी:फुटओवर ब्रिज के जरिये आ-जा सकेंगे लोग, जाम से नहीं जूझना होगा

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़


मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस ने मधुकम तालाब की सफाई की
Drishyamindia

एनआईए को जाली नोटों के सरगना शौकत की तलाश, इनाम की घोषणा
Drishyamindia