‘मेरे राजनेता और अंडरवर्ल्ड से संबंध है। यदि मेरी पत्नी बनकर महाराष्ट्र नहीं चली तो मैं तुम्हें उठवा लूंगा। मुझे 50 लाख रुपए दो, अगर रुपए नहीं दिए तो जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। मेरे पास तुम्हारे खिलाफ फोटो, चैट, शॉपिंग के बिल समेत तमाम सबूत हैं। अगर मुझे कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदार तुम और तुम्हारा परिवार होगा।’ ये धमकी मेरठ की महिला जज को महाराष्ट्र के युवक ने दी है। युवक खुद को जज बताता है। महिला जज की मां ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी लगातार उनकी बेटी को धमकी दे रहा है। उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहा है। जानिए पूरा मामला प्रयागराज निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी महिला जज है। कुछ समय पूर्व उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर हिमांशु नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। आरोपी ने खुद को सिविल जज लिखा हुआ था। उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर गवर्मेंट आफिशल लिखा था। जिसके चलते उसकी फॉलोबैक स्वीकार कर ली। बाद में उसने एक्स ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट लिख लिया। 14 दिसंबर को उसने बताया कि वह हैदराबाद में बड़ा बिजनेसमैन है। उसने बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद उसने हमारी बेटी का बायोडाटा मांगा तो वॉट्सऐप पर भेज दिया। आरोपी ने उनकी बेटी को हैदराबाद और मुंबई आने के लिए कहा। मगर हमने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने व्यवसाय से संबंधित कागजात और वीडियो भेजे। 21 दिसंबर 2024 को उसने अपना बायोडाटा भेजा, जिस पर हिमालय मारुति देवकते नाम अंकित था।
आरोपी ने बताया कि हिमांशु व हिमालय दोनों ही उसके नाम हैं। 27 दिसंबर को कुंडली मिलान के लिए गोवा बुलाया, मगर बेटी ने मना कर दिया। इसके बाद 28 दिसंबर को बेटी को वीडियो कॉल किया और बोला कि वह वह परिजनों के साथ मेरठ आ रहा है। मेरठ मिलने आया, इंडिया गेट पर जबरन खींचे फोटो
29 दिसंबर की रात 8:30 बजे बेटी को कॉल करके बताया कि वह मेरठ आ गया है। बेटी उससे मिलने गई तो उसके माता-पिता साथ नहीं थे। इस कारण उनकी बेटी उससे कैफे में मिली। आरोप है कि वहां हिमांशु ने अपने माता पिता को भेजने के नाम पर जबरन साथ में फोटो खींचा। इसके बाद उसकी बेटी को आरोपी बाईपास पर छोड़कर अपने दोस्त के साथ चला गया। इस घटना के बाद कामाक्षी ने परिजनों को बताया दिया कि वह इस शख्स से विवाह की इच्छुक नहीं है। 31 दिसंबर के हिमांशु ने बेटी को कॉल की। बोला-उसके माता-पिता आ गए हैं, उसने दिल्ली बुलाया। बेटी उससे मिलने चली गई, लेकिन वहां आरोपी ने माता-पिता से नहीं मिलवाया। इंडिया गेट पर उसने जबरन फोटो खींचीं। इसी दौरान उनकी बेटी ने हिमांशु से शादी करने से मना कर दिया। सरकारी आवास पहुंचकर भी किया हंगामा
आरोप है कि हिमांशु 31 दिसंबर की शाम करीब चार बजे उनकी पुत्री की गैर मौजूदगी में उसके सरकारी आवास पहुंच गया। उनकी पुत्री की फोटो दिखाकर उसका पति बताते हुए मेन गेट से लॉन के अंदर चला गया और यहां पर फोटो लेता रहा। रात साढे आठ बजे उनकी पुत्री अपने आवास पर पहुंची और हिमांशु से जाने को कहा तो उसने मना कर दिया। धमकी दी कि उसके राजनेता और अंडरवर्ल्ड से संबंध है। यदि उसके साथ महाराष्ट्र नहीं चली तो वह उठवा लेगा। काफी हंगामा करने के बाद आरोपी चला गया। आरोपी उनकी पुत्री का पीछा करते हुए परिसर में भी पहुंच गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कर रहा बदनाम
आरोपी अब उनकी पुत्री के बैच के अधिकारियों के वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम आईडी पर मेसेज कर उनकी पुत्री को बदनाम कर रहा है। उनके दामाद के खाते में डेढ़ करोड़ रुपए डालने और पुत्री को 50 लाख रुपए भेजने के झूठे मैसेज कर रहा है। दिल्ली के होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कह रहा है। उसके साथ पत्नी बनकर महाराष्ट्र न चलने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। उसे आत्महत्या करने को मजबूर कर रहा है। उसने व्यापार से संबंधित कागजात भेजे थे वह भी फर्जी हैं। उसका कहना है कि अवैध रूप से उसके पास सैटेलाइट फोन भी है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की दो वीडियो
अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर दो वीडियो पोस्ट कर न्यायिक अधिकारी और उनके परिजनों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें से उसका कहना है कि यह उसकी आखिरी वीडियो है। इसके बाद उसके साथ जो कुछ भी होगा, उसके लिए न्यायिक अधिकारी और उसका परिवार जिम्मेदार होगा। दूसरी वीडियो में उसने कहा कि न्यायिक अधिकारी के खिलाफ उसके पास फोटो, चैट, शॉपिंग के बिल समेत तमाम सबूत हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। …………………… ये खबर भी पढ़िए- रूस में बेटे पर बम गिरा…पिता सदमे की मौत:आजमगढ़ में दूसरे लड़के की मां बोली-गरीबी झेल लेंगे, बेटे को लौटा दो मुझे मेरा बेटा जिंदा वापस दिलवा दो, हमें कोई पैसा नहीं चाहिए। हम गरीबी में जी लेंगे, लेकिन इस उम्र में बेटे की लाश नहीं देखी जाएगी। एजेंट के चक्कर में बेटा परिवार की हालत सुधारने के लिए रूस चला गया। 6 महीने से उससे बात नहीं हो पाई है। उसकी पत्नी फोन लेकर बदहवास बैठी रहती है। हर पल लगता है कि उसका फोन आएगा और कहेगा कि मैं वापस आ रहा हूं। लेकिन ऐसा नहीं होता है। पढ़ें पूरी खबर
