Drishyamindia

मेरठ पुलिस के डर से दिल्ली जाकर हो गया अरेस्ट:मस्जिद में घुसकर मौलाना को मारी थी गोली, दिल्ली को सेफ समझकर हुआ खेल

Advertisement

मेरठ में मस्जिद में घुसकर मौलाना को गोली मारने वाला आरोपी सरताज बेहद शातिर निकला। वह नाटकीय ढंग से दिल्ली में तमंचे के साथ अरेस्ट हो गया। दिल्ली के गाजीपुर थाने की पुलिस ने मेरठ पुलिस को अवैध हथियार रखने के आरोप में सरताज की गिरफ्तारी की सूचना दी है। मेरठ पुलिस इस संबंध में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों से भी बात कर रही है कि आखिर गाजीपुर पुलिस ने इतनी तेज तर्रारी कैसे दिखाई। पूरे मामले के पीछे खुद सरेंडर होने का खेल भी हो सकता है। रविवार सुबह 5.50 बजे लिसाड़ी गेट की कासमी मस्जिद में नमाज हुई। उस समय सरताज चुपचाप मस्जिद के बाहर पहुंचा। नमाज के बाद जब सभी लोग चले गए तो मौलाना नईम बच्चों को ऑनलाइन उर्दू पढ़ाने लगे। 3-4 बच्चे मस्जिद में भी थे। इसी बीच मस्जिद के पीछे रहने वाला सरताज अंदर आया और कमर से तमंचा निकालकर ट्रिगर दबा दिया। उससे गोली मिस हो गई। अचानक हमला होते देख मौलाना घबरा गए। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक सरताज ने कमर से दूसरा तमंचा निकाला। मौलाना के सिर को टारगेट करके गोली चला दी। गोली मौलाना के कान के पास लग गई। वारदात को अंजाम देकर सरताज हाथ में छुरी और तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। विवाद के बाद मस्जिद में नमाज से टोकने पर मारी गोली मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक 2 महीने पहले सरताज नमाज पढ़ने आया था। उसने टोपी गलत तरह से पहन रखी थी। एक बुजुर्ग ने उसकी टोपी सही कर दी। इस पर सरताज ने उनको घूंसा मार दिया। बुजुर्ग के चेहरे पर खून निकलने पर लोगों ने सरताज की पिटाई कर दी थी। इसके बाद मौलाना नईम और बुजुर्ग लोग सरताज से इस मस्जिद में नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे थे। कई बार मौलाना नईम से इसको लेकर सरताज की कहासुनी भी हुई थी। माना जा रहा है कि इसी रंजिश में सरताज ने रविवार सुबह मौलाना को गोली मार दी। मौलाना के अलावा बुजुर्ग भी थे निशाने पर सरताज पूरी तैयारी से आया था। वह 2 तमंचे और छुरी लेकर पहुंचा था। कई बुजुर्गों का कहना था कि वह उन पर भी हमला करने की फिराक में था। एक बुजुर्ग की तबियत खराब होने की वजह से वह नमाज पढ़ने नहीं गए थे, उनका कहना था कि अगर वे जाते तो सरताज उनको भी गोली मार देता। कपड़े बेचने का करता है काम सरताज का घर कासमी मस्जिद के पीछे ही है। परिवार वालों ने उसे घर से निकाल रखा है। वह आजकल रिहान गार्डन में किराए पर रहता है। कपड़े बेचने का काम करता है। वहीं, मौलाना नईम रोहटा रोड के मुरलीपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं। वे कासमी मस्जिद में आठ साल से इमाम हैं। एसएसपी ने दो टीमें की थी गठित एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सरताज की गिरफ्तारी के लिए सीओ कोतवाली आशुतोष के नेतृत्व में दो टीमें गठित की थी। पुलिस सरताज की तलाश में जुटी थी। इसी बीच वह मेरठ से भागकर दिल्ली पहुंच गया। गिरफ्तारी या सरेंडर… जांच का विषय दिल्ली पुलिस ने देर रात मेरठ पुलिस को सूचना दी कि मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला सरताज अवैध हथियार के साथ गाजीपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। जिस तरह से सरताज की नाटकीय ढंग से दिल्ली में गिरफ्तारी हुई है, उससे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। ये गिरफ्तारी है या यूपी पुलिस के एनकाउंटर के डर से दिल्ली में सरेंडर, ये जांच का विषय है। मेरठ लाने का कर रहे प्रयास एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से आरोपी सरताज को मेरठ लाने के लिए बात की जा रही है। सोमवार को लिसाड़ी गेट थाने की पुलिस टीम को दिल्ली भेजा जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े