मेरठ के दौराला में शनिवार को पुलिस ने दिवाली पर बिक्री के लिए लाए गए अवैध पटाखों से भरे व्यापारी के गोदाम पर छापेमारी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ लिया। पुलिस ने सकोती निवासी व्यापारी के यहां छापेमारी करते हुए लाखों रुपए के अवैध पटाखों कब्जे में ले लिया। भारी संख्या में पकड़े गए अवैध पटाखों की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही कीमत। पुलिस की कार्यवाही से अवैध पटाखा कारोबारियों में मचा हड़कंप मचा हुआ है। लगातार चल रहा पुलिस का छापेमारी अभियान दौराला पुलिस मुखबिर ने एक गोदाम में लाखों रुपए के अवैध पटाखे होने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने सकोती में अवैध पटाखों के एक गोदाम पर छापेमारी की छापेमारी में पुलिस को लाखों रुपए का अवैध पटाखों का जखीरा मिल गया। पुलिस के अनुसार सकोती का रहने वाला व्यापारी दीपावली पर बेचने के लिए अवैध पटाखों का जखीरा इकट्ठा कर रहा था। मुखबीर ने व्यापारी के गोदाम में अवैध पटाखों का जखीरा होने की जानकारी पुलिस को दी पुलिस टीम ने गोदाम पर छापेमारी करते हुए करीब 20 से 25 लाख रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। शुक्रवार को भी देहात के रोहटा मैं एसपी सिटी की टीम ने छापेमारी करते हुए करीब 30 लाख रुपए के अवैध पटाखे पड़े थे। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी फर्जी तरीके से अपनी दुकान पर पटाखों का लाइसेंस होने का बोर्ड लगाकर पटाखे बेच रहा था। एसपी देहात ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध पटाखों को नहीं बेचे दिया जाएगा। और अवैध पटाखे बेचने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।