मेरठ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध, प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने 17 अक्टूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती की छुट्टी बहाल करने के मांग उठाई। सरकार ने खत्म कर दी है छुट्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगी सरकार ने 2017 में पूर्व की सरकार द्वारा घोषित भगवान महर्षि जयंती की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था। जिसके कारण भगवान महर्षि वाल्मीकि में आस्था एवं श्रद्धा रखने वाले वाल्मीकि समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लाखों करोड़ों लोगों की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाएं आहत हुई है, जिस वजह से वाल्मीकि समाज के साथ-साथ सर्व समाज अनुयायियों में अत्यंत रोष व्याप्त है। सर्वसमाज के हित में नहीं सोचती सरकार उत्तर प्रदेश की माननीय योगी सरकार को पूर्व में वाल्मीकि समाज एवं सर्व समाज के द्वारा भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवकाश बहाली के संदर्भ में ज्ञापन मांग पत्र दिया। कहा कि संपूर्ण वाल्मीकि समाज एवं सर्व समाज महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश से लाखों करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती की सरकारी छुट्टी बहाली की मांग करता है। आंदोलन करने की दी चेतावनी
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद ने कहा बीजेपी सरकार मे वाल्मीकि समाज का शोषण निरंतर किया जा रहा है जिसे भीम आर्मी बर्दास्त नहीं करेगी। एडवोकेट रजनीश कुमार,रवि नागवशी , गौतम भैय्या, शैलेन्द्र सिंह,डॉ सौरभ गौतम,रविन्द्र कुमार,निक्की जाटव, , जयप्रकाश खानोदा, रोबिन खैरवाल, भीम सिंह,रमेश हलदेनिया, बेगराम सिंह,आकाश वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि , आकश निम्मी, विकास कुमार, ,सागर सिंह, देविंद्र अछरोंडा निक्कू गेहरा,राहुल वाल्मीकि, मिनेश वाल्मीकि, यश जाटव,राजबीर वाल्मीकि, अखिल चौधरी, राहुल कुमार, , राहुल जाटव, पंकज बेहसुमा, गुलशन वाल्मीकि, रजत राठौर, दीपक रावण, महताब सोंधत, बालवेन्द्र पंजाबी, धनमेंद्र हस्तिनापुर, कपिल पाल, खलिक डांडिया, अंकुर सैनी, मुकेश जाटव, सुभम सेहरगढ़ी, अजय कुमार, प्रमोद जाटव, बब्बू वाल्मीकि, अमन वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे
मेरठ में आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन:डीएम को सौंपा ज्ञापन, भीम आर्मी ने उठाई वाल्मीकि जयंती बहाल करने की मांग

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़


मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस ने मधुकम तालाब की सफाई की
Drishyamindia

एनआईए को जाली नोटों के सरगना शौकत की तलाश, इनाम की घोषणा
Drishyamindia